Pages

Monday, March 26, 2012

हिन्‍दुत्‍व के विनाश के कगार पर किसने खड़ा किया


आपका सनातन धर्म / हिंदू धर्म का अनुयायी होना ही कांग्रेस को वोट नही देने के तर्क के लिए काफी है क्योकि कांग्रेस ने जन्म से लेकर आज तक सिर्फ हिंदू धर्म के विनाश का ही साजिश किया और हिंदुत्व के विनाश को अंजाम दिया-


१- भारत में शराब की दुकानों को वैधता का दर्जा देकर समाज में गरीबी और बद दिमागी का कोढ़ पैदा किया,


२-गाय का वध बंद नही करके कांग्रेस ने बहुसंख्यक हिन्दुओ का अक्षम्य अपमान किया है जिसके लिए सीधे नेहरू और इंदिरा जिम्मेदार है,


३-भारत में वेश्यालयो को चालू रखकर अबोध लडकियों के अपहरण को बढ़ावा देकर सनातन धर्म का बहुत अपमान किया.


४-अंग्रेजो से लड़ाई में ज्यादातर हिंदू ही मरे थे और खासकर हिन्दुओ के सात्विक अगुआ, जिन्हें जानबूझकर खतम कराया गया जिससे की हिन्दुओ की सत्ता दावेदारी कमजोर हो जाये-नेहरू हिंदू नहीं थे.


५-भारतीयों के साथ धोखा करके अंग्रेजो के मनमुताबिक कानून भारत में लागू होकर पहले ही दिन से विदेशी कंपनियों की लूट चालू रखी गयी,


६-सनातनी इतिहास को तोड़ मरोडकर वैक्समूलर का इतिहास और आर्य आक्रमण सिद्धांत पढवाया नेहरू के मुस्लिम शिक्षा मंत्री ने जिससे हिन्दुओ में आपसी झगड़े बढ़ गए.


७-जानबूझकर छुआछूत को कायम रखा गया जिससे दूसरे धर्म के लोग विकास करे और संख्या बढ़ा ले.


८-भारत में वैज्ञानिक अनुसन्धान को जानबूझकर बंद रखा गया जिससे की विदेशी लोग अपना तैयार माल भारत के १२१ करोड लोगो के बाजार में अपना बेचकर खूब पैसा बनाकर हिस्सा दे सके.


९-भारत की सीमाओ को जानबूझकर असुरक्षित किया गया जिससे की सबसे खराब परिस्थिति में जनता को युद्ध का खतरा दिखाया जा सके.


१० -भारतीय सेना के आयात में गोपनीयता के नाम पर जमकर लूट जारी है,


११- भारत की जनता की गाढ़ी कमाई का ४०० लाख करोड रुपये की संपत्ति लूटकर विदेशी बैंको में जमा किया गया,


१२-हिंदू मंदिरों का धन सरकारी खजाने में देने का कानून बनाकर हिन्दुओ को दरिद्र बनाने का साजिश रचा गया,


१३-कंग्रेस् के खानदानी लोगो ने हिन्दुओ से अपना धर्म छुपकर दोहरा खेल खेला.


१४-कांग्रेस ने भारत की संपत्तियो पर मुसलमानों का पहला हक बताकर हिन्दुओ का नुकसान और अपमान दोनों किया.


१५- बहुसंख्यक हिन्दुओ को कश्मीर से बन्दुक की नोक पर भगा दिया गया जबकि भारत में १४ लाख हिन्दुओ की सेना दुनिया में सबसे अव्वल है.नेहरू ने कश्मीर को अपने भाई शेख अब्दुल्ला को देने केलिए हिंदू
राजा के साथ घात किया.


१६- इतिहास में हिंदू राजाओ को कायर और हिन्दुओ संहारक / हिन्दुओ महिलाओ के बलात्कारियों को महान बताकर हिन्दुओ में हीं भावना भरने का अक्षम्य अपराध कांग्रेस ने किया.


१७-भारत की जनता को जानबूझकर साधन हिन् रखना और गरीबो को गरीब बनाकर रखने की सोची समझी साजिस, जिसे विदेशी हावी हो सके.


१८-सनातनी धर्म और संस्कृति पर विधर्मियों और मिडिया का लगातार हमला जरी रखना जिससे हिंदू किसी विकास की धारा की तरफ न सोच सके.


१९-कानून बनाकर भारत की जनता में अपराध बोध पैदा करके लूट तंत्र को बढ़ावा देना,


२०- हिन्दुओ के हक की बात करने वाले हर नेता और अगुआ को व्यक्तिगत लाभ पहुचकर समाज का हक मरना- लोगो को जाल में फंसाकर उनकी जबान बंद करना,


ये तो वह बाते है जो सबको मालूम हैं लेकिन यह सूची बहुत लंबी. निष्कर्ष यह है की यही आप एक सनातनी हिंदू है तो आपके पास कांग्रेस को वोट न देने के तर्कों की कमी नही है, इसके बाद भी आप यदि कांग्रेस के समर्थक है तो फिर हम आपको कफिर् भी नहीं बोल सकते है क्योकि सनातन धर्म पूर्ण मानवता वादी और प्रकृति पूजक समाज है, लेकिन हम आपको सलाह तो देंगे ही....अब आपकी मर्जी...


अयोध्या से संजय कुमार मौर्य

No comments:

Post a Comment

हिंदू हिंदी हिन्दुस्थान के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।