Pages

Sunday, March 18, 2012

OM, MAHAN SANATAN DHARM


अक्सर हिन्दू द्रोही हिन्दुत्व का मखौल उड़ाते है की इसमे छुआछूत है जात पात है
अगर ऐसा होता तो महाभारत और रामायण हिन्दुओ के पवित्र ग्रंथ नहीं होते
यहाँ जाती व्यवस्था हमेशा कर्म आधारित थी ....
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
लेकिन जरा यहाँ नजर डालिए
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
अब आप जरा इनकी भी सच्चाई देखिये :=
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

क्या आप जानते हैं कि......

=============== अब देखिए मुस्लिमों को===========
=============================================
अल्लाह एक , एक कुरान, एक .... नबी ! और महान एकता......... बतलाते हैं ?
=============================================
लेकिन मजे कि बात ये कि...
...

जबकि, मुसलमानों के बीच, शिया और सुन्नी सभी मुस्लिम देशों में एक दूसरे को मार रहे हैं .

और, अधिकांश मुस्लिम देशों में.... इन दो संप्रदायों के बीच हमेशा धार्मिक दंगा होता रहता है..!

इतना ही नहीं... शिया को.., सुन्नी मस्जिद में जाना मना है .

इन दोनों को.. अहमदिया मस्जिद में नहीं जाना है.

और, ये तीनों...... सूफी मस्जिद में कभी नहीं जाएँगे.

फिर, इन चारों का मुजाहिद्दीन मस्जिद में प्रवेश वर्जित है..!
किसी बोहरा मस्जिद मे कोई दूसरा मुस्लिम नहीं जा सकता .
कोई बोहरा का किसी दूसरे के मस्जिद मे जाना वर्जित है ..
आगा खानी या चेलिया मुस्लिम का अपना अलग मस्जिद होता है .

सबसे ज्यादा मुस्लिम किसी दूसरे देश मे नही बल्कि मुस्लिम देशो मे ही मारे गए है ..

आज भी सीरिया मे करीब हर रोज एक हज़ार मुस्लिम हर रोज मारे जा रहे है .

अपने आपको इस्लाम जगत का हीरों बताने वाला सद्दाम हुसैन ने करीब एक लाख कुर्द मुसलमानों को रासायनिक बम से मार डाला था ...

पाकिस्तान मे हर महीने शिया और सुन्नी के बीच दंगे भड़कते है .

और इसी प्रकार से मुस्लिमों में भी 13 तरह के मुस्लिम हैं., जो एक दुसरे के खून के प्यासे रहते हैं और आपस में बमबारी और मार-काट वगैरह... मचाते रहते हैं.


================ईसाई धर्म में=================
- - - - एक मसीह....एक बाइबल..... और एक ही धर्म है ... - - - -
========================================

लेकिन मजे कि बात ये कि...
...

ये रोमन कैथेलिक और प्रोटेस्टेंट मे बंटे हुए है ..
आयरलैंड और बेलफास्ट मे अब तक सिर्फ पचास साल मे ही बीस हज़ार ईसाई आपसी दंगो मे मरे ..

ये कहते है कि युशु इंसान मे कोई फर्क नहीं करता ..
लेकिन गोरे ईसाइयों ने काले ईसाइयों पर भयानक पैशाचिक जुल्म ढाए और आज भी अमेरिका का सबसे खतरनाक आतंकी संगठन कोई मुस्लिम संगठन नहीं बल्कि "द व्हाइट सुपर " है जो गोरो का ग्रुप है और कालो और नीग्रो का दुश्मन है ..

किसी गोरे लोगो के चर्च मे कोई काला ईसाई नहीं जा सकता .

लैटिन कैथोलिक, सीरियाई कैथोलिक चर्च में प्रवेश नहीं करेगा.

ये दोनों, मर्थोमा चर्च में प्रवेश नहीं करेगा.

ये तीनों, Pentecost के चर्च में प्रवेश नहीं करेगा.

और, ये चारों... साल्वेशन आर्मी चर्च में प्रवेश नहीं करेगा.

इतना ही नहीं, ये पांचों, सातवें दिन Adventist चर्च में प्रवेश नहीं करेगा.

ये छह के छह, रूढ़िवादी चर्च में प्रवेश नहीं करेगा.

अब ये सातों जैकोबाइट चर्च में प्रवेश नहीं करेगा.

और, इसी तरह से........ ईसाई धर्म की 146 जातियां सिर्फ केरल में ही मौजूद हैं,

इतना शर्मनाक होने पर भी ये .... चिल्लाते रहेंगे कि.. एक मसीह, एक बाइबिल, एक धर्म(??)

========================================================================================================================================
*****अब आइये ... जरा हम अपने हिन्दू/सनातन धर्म को भी देखते हैं.

हमारी 1280 धार्मिक पुस्तकें हैं, जिसकी 10,000 से भी ज्यादा टिप्पणियां और १,00.000 से भी अधिक उप-टिप्पणियों मौजूद हैं..! एक भगवान के अनगिनत प्रस्तुतियों की विविधता, अनेकों आचार्य तथा हजारों ऋषि-मुनि हैं जिन्होंने अनेक भाषाओँ में उपदेश दिया है..

फिर भी, हम सभी मंदिरों में जाते हैं, इतना ही नहीं.. हम इतने शांतिपूर्ण और सहिष्णु लोग हैं कि सब लोग एक साथ मिलकर सभी मंदिरों और सभी भगवानो की पूजा करते हैं .

और तो और.... पिछले दस हजार साल में धर्म के नाम पर हिंदुओं में "कभी झगड़ा नहीं" हुआ .
==============================================
इसलिए इन लोगों की नौटंकी और बहकावे पर मत जाओ... और.... "गर्व से कहो हम हिन्दू हैं"
============================================================================================
वो दया का भाव या की शौर्य का चुनाव या की हार का वो घांव तुम यह सोच लो,
या की पुरे भाल पर जला रहे विजय का लाल, लाल यह गुलाल तुम सोच लो,
रंग केसरी हो या मृदंग केसरी हो या की केसरी हो ताल तुम यह सोच लो ,
जिस कवी की कल्पना में जिंदगी हो प्रेम गीत उस कवी को आज तुम नकार दो ,
भिगती मसो में आज, फूलती रगों में आज जो आग की लपट का तुम बखार दो,
आरम्भ है प्रचंड बोल मस्तकों के झुण्ड आज जंग की घडी की तुम गुहार दो,
आन बान शान या की जान का हो दान आज इक धनुष के बाण पे उतार दो , उतार दो,उतार दो
..............................

4 comments:

  1. super like . i want to share this on facebook

    ReplyDelete
  2. i am proud to be a hindu.. mai iswar se prathna karta hu mujhe sare janam me is mahan dharm ka anuyayi banane ka awsar de.. har har mahadev

    ReplyDelete

हिंदू हिंदी हिन्दुस्थान के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।